मोबाइल से आधार कार्ड का फोटो कैसे चेंज करेंआधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे Online।

आज हम बात करने वाले हैं आधार कार्ड के अंदर फोटो कैसे चेंज करते हैं। जब आधार कार्ड के अंदर हमारी फोटो धुंधली या खराब दिखती है मतलब की बचपन की फोटो होती हैं तब हमें अच्छा नहीं लगता है और हमें शर्मिंदा के होते हैं आजकल के समय में सरकारी काम हो या प्राइवेट सभी काम के अंदर आधार कार्ड जरूरी होता है और वह आधार कार्ड किसी पर काम के लिए या किसी भी डॉक्यूमेंट मैं लिंक किया जाता है तो हम नहीं चाहते हैं कि हमारी धुंधली और खराब फोटो किसी को ना दिखे तो हम आज mobile se Aadhar card ki photo kaise change Karen (मोबाइल से आधार कार्ड का फोटो कैसे चेंज करें) इसके बारे में बात करने वाले हैं और इसके अलावा आधार कार्ड में फोटो चेंज हो सकती है क्या। तो चले दोस्तों हम शुरुआत करते हैं कि हम ऑनलाइन आधार कार्ड के अंदर फोटो कैसे चेंज कर सकते हैं या फिर आधार कार्ड में फोटो कितने दिन में अपडेट हो जाता है Aadhar card mein photo change kaise karen online।

मोबाइल से आधार कार्ड का फोटो कैसे चेंज करें।
आप आधार कार्ड के अंदर फोटो क्यों चेंज करना चाहते हैं तो इस सवाल का मैं आपको जवाब दे रहा हूं कि आप की फोटो अच्छी नहीं दिखती हैं या फिर धुंधली दिखती हैं इसी कारण से आप अपने आधार कार्ड के अंदर फोटो चेंज करना चाह रहे हैं। तो हम बात करने वाले हैं। Online Aadhar card ki photo kaise change Karen।

Online Aadhar card ki photo kaise change Karen।

जैसे कि आप सब जानते ही हैं कि आजकल सरकारी काम के अंदर हमें कहीं काम है तो हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती हैं वह फिर सरकारी काम हो या फिर प्राइवेट दूसरे डॉक्यूमेंट की तो जहां जरूरत पड़ती है वहां लगाते हैं लेकिन आधार कार्ड की जरूरत हमें हर जगह पर पड़ती हैं जैसे: बैंक के अंदर आधार कार्ड लिंक कराना हो हमारा ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हो पहचान पत्र बनाना हो आय प्रमाण पत्र बनाना हो जाति प्रमाण पत्र बनाना हो स्कूल में एडमिशन लेने के लिए हो या फिर कोई गाड़ी खरीदना हो इसके अलावा कुछ भी चीज खरीदना हो इनमें हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही हैं तो हमें आज यह पता लगाना है। मोबाइल से आधार कार्ड के फोटो चेंज करें।

मोबाइल चेक करें अपना आधार कार्ड का फोटो चेंज।

आधार कार्ड में लगे हुए फोटो आप चेंज करना चाहते हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन तरीके से चेंज कर सकते हैं वह कैसे करना है हम आपको बताएंगे आपको ज्यादा समय की भी जरूरत नहीं लगेगी आप आसान तरीके से ऑनलाइन आधार कार्ड की फोटो चेंज कर सकते हैं। वैसे एक बात मैं आपको और बता दूं कि अगर आपकी फोटो आधार कार्ड के अंदर सही भी हैं तो भी आपको 10 साल के अंदर एक बार आधार कार्ड की फोटो या फिर फिंगरप्रिंट हमारे आईज 10 साल के अंदर एक बार आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य हैं ताकि हमें आगे चलकर कोई परेशानी ना आए तब हमारे लंबे समय तक फिंगरप्रिंट अपडेट नहीं होते हैं तो हमारे आधार कार्ड के अंदर परेशानी आ सकते हैं तो आप हर 10 साल के अंदर आधार कार्ड के अंदर अपना फिंगरप्रिंट आए सभी अपडेट करा ले।

आधार कार्ड से फोटो चेंज करने के लिए आपको कहां पर जाना है।

आप आधार कार्ड का फोटो दो तरीके से अपडेट करवा सकते हैं आप ऑनलाइन तरीके से भी आधार कार्ड का फोटो और अपडेट करा सकते हैं और ऑफलाइन तरीके से भी आधार कार्ड का फोटो अपडेट करा सकते हैं इन दोनों ऑप्शन मैसेज जो आपको अच्छा लगे वह तरीका आजमा कर आप आधार कार्ड के अंदर अपनी एक नई फोटो मतलब कि मैदान लाल सकते हैं। आधार कार्ड की फोटो चेंज कराने के लिए आपको किसी अन्य डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ते हैं आप अगर फोटो अपडेट कराना चाहते हैं तो आप नजदीकी ईमित्र पर चले जाइए वहां पर आपकी फोटो अपडेट कर दी जाएगी।

मोबाइल से आधार कार्ड के फोटो किस प्रकार चेंज करें।

Mobile se Aadhar card ke photo kis prakar change Karen इसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं। जानकारी अच्छी पाने के लिए आपको दिए गए स्टेप को अच्छी तरीके से फॉलो करने हैं

Stap1. सबसे पहले तो आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uidai पर जाकर वहां पर आपको आधार कार्ड के अपडेट फार्म मिलेंगे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Stap2. अगर आप अपडेट आधार कार्ड फार्म डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप नजदीकी ईमित्र पर जाकर भी वहां से फार्म ले सकते हैं।
Stap3. अब आपको आधार कार्ड के अंदर जो भी ऑप्शन है उसको अच्छी तरह से FEEL UP लेना है
Stap4. और वह फार्म आप नजदीकी ईमित्र पर जाकर जमा करा सकते हैं। और वहां पर आपके लाइव तस्वीरें ली जाएगी।
Stap5 आधार कार्ड में अपने फोटो चेंज करने के लिए आपको 50 या ₹100 लग सकते हैं।
Stap6. अभी मित्र से आपको एक रसीद मिलेगी उस रसीद के अंदर आपको URN नंबर मिलेंगे।
Stap7. उस यू आर एन का नंबर और आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए यूज कर सकते हैं।

URN नंबर की मदद से हम आधार कार्ड को अपने मोबाइल के अंदर डाउनलोड कैसे कर सकते हैं।

आधार कार्ड मोबाइल से डाउनलोड कैसे करें।

Click To Download



• आपको अपने मोबाइल के अंदर आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन कर लेना है जिसका नाम है uidai.in
• अब आपको बहुत सारे ऑप्शन देखेंगे उसमें से आपको my adhar क्लिक करना है
• अब आपको डाउनलोड वाला ऑप्शन पर जाना है।
• अब आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे उसमें से आपको।
• आधार कार्ड वर्चुअल आईडी।
• और एक हैं एनरोलमेंट आईडी।
• इन दोनों में से आपको एक सेलेक्ट करना है।
• अब आपको आधार कार्ड के कैप्चर नंबर डालना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
• अब आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन नंबर पर एक ओटीपी गया होगा वह ओटीपी फिल अप करना है।
• सब आप फिल्म कर लेते हैं तो इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है और इसके बाद में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

तो इस तरह से आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और अपना फोटो अपडेट कर सकते हैं।

Leave a Comment