(KCC)किसान क्रेडिट कार्ड लोन कैसे प्राप्त करें। किसान क्रेडिट कार्ड लोन कैसे ले।

आज हम बात करने वाले हैं (KCC) किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे लेते हैं।

पहले तो हम जानेंगे दोस्तों के (KCC) किसान क्रेडिट कार्ड आखिर होता क्या है बहुत से लोगों को यह भी नहीं पता है कि(KCC)किसान क्रेडिट कार्ड क्या है। तो आज हम यही बात करेंगे और दोस्तों हम इसके साथ में और भी बहुत कुछ जानेंगे तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना है ताकि आपको(KCC)किसान क्रेडिट कार्ड क्या है इसके बारे में अच्छी जानकारी मिल पाए। और साथ में यह भी हम बात करेंगे कि(KCC)किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने से क्या फायदा हैं और किसान क्रेडिट कार्ड किन लोगों को मिलता है और इसके साथ-साथ (KCC)किसान क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला ब्याज दर क्या है।

इस लायक के अंदर आपको क्या जानकारी मिलेगी इस लिस्ट के अंदर देख सकते हैं।
(KCC) फुल फॉर्म क्या है।
• किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता है।
• किसान क्रेडिट कार्ड किसको मिलता है।
• किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने से हमें क्या फायदा है।
• किसान क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला ब्याज दर कितना है।
• किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले क्या किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें।

1.(KCC) फुल फॉर्म क्या है।
हम आपको बता दें कि (KCC) का फुल फॉर्म होता है(KCC)(किसान क्रेडिट कार्ड) जिससे किसान ही लोन ले सकता है या फिर एक किसान ही बना सकता है।

2.किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता है।
किसान क्रेडिट कार्ड गवर्नमेंट के द्वारा बनाया जाता है और यह कार्ड वही लोग बना सकते हैं जिसके पास 5 एकड़ से कम जमीन हो या फिर 1 एकड़ से ज्यादा हो अगर किसी के पास 1 एकड़ से कम जमीन है तो वह (KCC)किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा नहीं उठा सकता है 5 एकड़ से ज्यादा जमीन हो फिर भी वह किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा नहीं उठा सकता है जो लोग (KCC)क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं उठा सकते हैं उन लोगों के लिए गवर्नमेंट द्वारा एक अलग योजना के द्वारा उनको बेनिफिट दिया जाता है।

3.किसान क्रेडिट कार्ड किसको मिलता है।
किसान क्रेडिट कार्ड उन लोगों को मिलता है जैसे मैंने आपको ऊपर बताया है 1 एकड़ से कम जमीन वाले को किसान क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता है क्योंकि दोस्तों 1 एकड़ से कम जमीन वाले के पास जमीन कम होते हैं तो गवर्नमेंट उनको अलग सिक्किम से पैसा मुहैया करवाती हैं जिनमें कम जमीन वाले को अच्छा फायदा हो क्योंकि दोस्तों गवर्नमेंट अलग-अलग लेवल के व्यक्ति के लिए अलग-अलग योजना बनाती हैं। उदाहरण के लिए हम आपको बताए थे कि किसी के पास 2 एकड़ जमीन है और किसी के पास 10 एकड़ जमीन है तो अगर दोनों को सेम लोन मिलेगा तो कम जमीन वाले को कम बेनिफिट मिलेगा ज्यादा जमीन वाले को ज्यादा बेनिफिट मिलेगा इसलिए छोटा किसान तो मरता जाता है और बड़ा किसान पहले तो ही बड़ा है और बड़ा बनता जाता है इसलिए गवर्नमेंट अलग-अलग सिक्किम निकालते रहते हैं।

3.किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने से हमें क्या फायदा है।
किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए हमें बहुत सारे फायदे होते हैं किसान क्रेडिट कार्ड से हम अपने जमीन की कीमत पर 80 परसेंट लोन ले सकते हैं और किसान क्रेडिट कार्ड से लिया हुआ लोन पर हमें कम ब्याज दर लागू होता है अगर हम टाइम टु टाइम हम ब्याज दर का भुगतान करते हैं तो हमें बहुत ही कम ब्याज pay करना होता है और कभी कबार हमारा ब्याज भी माफ होता रहता है और इसके साथ अगर कोई सरकार चेंज होती हैं या फिर चुनाव इलेक्शन का टाइम हो तो हमारा मूलधन भी माफ हो जाता है जिसे हम सरकार द्वारा कर्जमाफी कहते हैं।

5.किसान क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला ब्याज दर कितना है
किसान क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला ब्याज दर के रेट 2% से 4% तक होती हैं और इसके साथ-साथ जितनी हमारी कम जमीन रहेगी उतने ही हमारे ब्याज कम लगेगी तो आपको यह भी समझ में आ गया है की किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है।

6.किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले या किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें।

किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।
• इनमें से कोई भी एक।
आधार कार्ड, पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस।
• वोटर आईडी कार्ड।
• 2 महीने पुराना बिजली बिल।
• अपने 6 महीने की सैलरी स्लिप।
• कोई सी भी एक बैंक का अकाउंट।
• एक किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म।
• और अपने जमीन के पूरे कंप्लीट कागजात। जैसे अपने प्रॉपर्टी की नकल और उसके खसरा खाता नंबर।

यह सब आपके पास है तो आप किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Stap(1) आप अपने अनुसार बैंक चुने और उस बैंक में जाए और मैनेजर से बात करें।

Stap(2)अगर मैनेजर आपको कहे कि फार्म भर कर दो तो आप फार्म भरकर अधिकारी के पास दे दे।

Stap(3) जब अधिकारी आपके कागजात के जाच करेंगे अगर आपके कागजात सही तरीके से या फिर अच्छे हैं कोई गड़बड़ी नहीं है तो आपके किसान क्रेडिट कार्ड approved हो जाएगा।

Stap(4) जब आपके सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं तो इसके बाद में बैंक द्वारा आपको किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा।

Stap(5) अब आपको किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा लोन लेना है तो आप फिर से वही बैंक को संपर्क करें।

Stap(6) और वह लोग आपको तुरंत आसानी से लोन दे देंगे आपको एक चेक दिया जाएगा उस चेक को आप(KCC) बैंक के अंदर जमा करवा दोगे तो वहां से आपको लोन के पैसे मिल जाएंगे।

Click To Download


इंडिया के अंदर किसान क्रेडिट कार्ड देने वाले बैंक के नाम।
Axis Bank
•HDFC bank
•Punjab National Bank
•state Bank of India

अब आपको सारा कुछ समझ में आ गया होगा कि किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे लेते हैं।

Leave a Comment