LPG gas subsidy। एलपीजी गैस सब्सिडी की ई केवाईसी करना जरूरी हो गया है। कैसे करें एलपीजी गैस केवाईसी।

आज हम आपको बताने वाले हैं एलपीजी गैस सब्सिडी कैसे प्राप्त करें और इसकी ई केवाईसी कैसे करना है केवाईसी करने के लिए आपको कहां पर जाना पड़ेगा इन सब बातों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं तो आपको क्या करना है दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ना है ताकि आप से इस लेख के अंदर बताया गया एक भी पॉइंट ना छूटे। एलपीजी गैस की ई केवाईसी करना जरूरी हो गया है दोस्तों आप इस 2024 के जनवरी फर्स्ट महीने के अंदर ही केवाईसी करवा सकते हैं।

एलपीजी गैस सब्सिडी की ई केवाईसी किन लोगों को करने चाहिए।

तो हम आपको बता दे की तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के नियमानुसार आपको केवाईसी करवाना अनिवार्य हैं केवाईसी किन लोगों को करना है वह मैं आपको बता देता हूं की केवाईसी जिन लोगों को एलपीजी गैस सब्सिडी की छुठ अभी मिल रही है एक साल से वे लोग अपने ई केवाईसी पूरी कर ले अन्यथा आपकी कैसे सब्सिडी बंद हो सकती हैं और एलपीजी गैस कोई सी भी कंपनी की हो उसमें आपको कोई सब्सिडी नहीं दी जाएगी अगर आप ई केवाईसी नहीं करवाते हैं और मैं आपको बता दूं कि जिन्होंने एलपीजी गैस सब्सिडी का नया फॉर्म भरा है उन लोगों को ई केवाईसी करने की कोई जरूरत नहीं है जो पहले से ही के सब्सिडी का फायदा ले रहे हैं उनको ही केवाईसी करवाना जरूरी है।

जो नए लोग फॉर्म भर रहे हैं उनके लिए भी हम आपको बता दें कि अगर आपका राशन कार्ड बीपीएल के अंदर आता है तो ही आप गैस सब्सिडी का फॉर्म भर सकते हैं अगर आपका राशन कार्ड अन्य क्रांतिकारी का है तो आप एलपीजी गैस सब्सिडी का फॉर्म नहीं भर सकते हैं।

कहां से कराए LPG gas subsidy KYC।

आप अपने नजदीकी गैस एजेंसी जाकर भी आप अपने ईकेवाईसी करवा सकते हैं अगर आपके नजदीक में कैसे एजेंसी नहीं है तो आप ई मित्र से भी अपनी ई केवाईसी रेडी करवा सकते हैं सब आप एक बार एक केवाईसी करवा लेते हैं तो आपको कैसे सब्सिडी मिलना चालू रहेगा अगर आपके पास एजेंसी पास में नहीं है तो आप किसी ई मित्र पर जाकर ही अपनी केवाईसी करवा सकते हैं। ई केवाईसी करने के लिए एक और रास्ता है जो की ऑनलाइन है एक तो मैंने आपको ऑफलाइन बता दिया कि आप एजेंसी जाकर केवाईसी करवा सकते हैं अन्यथा आप किसी नजदीकी ईमित्र पर जाकर अपने ई केवाईसी करवा सकते हैं तीसरा जो रास्ता है ऑनलाइन तरीके से तो मैं अभी आपको ऑनलाइन तरीका भी बता देता हूं कि आपको ऑनलाइन अपने मोबाइल से घर बैठे केवाईसी कैसे करनी है।

LPG ekyc करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और उसे ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें।

ईकेवाईसी डॉक्यूमेंट लिस्ट।

1. आधार कार्ड और जन आधार कार्ड।

2. एलपीजी गैस डायरी।

3. बैंक पासबुक DBT लिंक।

4. अपने मोबाइल नंबर जो LPG ID से लिंक हो।

ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट आपके पूरे कंप्लीट हैं तो आप ऑनलाइन भी घर बैठे अपने ई केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं।

LPG GAS SUBSIDY के लिए ऑनलाइन KYC कैसे करें।

  • पहले अपने मोबाइल का Chrome browser ओपन कर लेना है।
  • यहां पर आपको गैस मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट mylpg.in पर चले जाना है।
  • अब यहां पर आपको तीन सिलेंडर दिखाई देंगे उनमें से आप कौन सी कंपनी का सिलेंडर खरीदने हैं उसे वाले सिलेंडर पर क्लिक करें। जैसे, HP,Indian, bhart,।
  • मान लीजिए आप भारत का सिलेंडर उसे करते हैं तो भारत सिलेंडर वाले पर क्लिक करना है।
  • अभी आपको यहां पर sign in का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • आप अगर पहले से ही रजिस्टर किए हुए हैं तो आपको login वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और वहां पर SEND OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है जब आपके पास OTP आ जाए तो आपको OTP डालना है।
  • अभी आपने जितने भी सिलेंडर बुक किए थे या फिर आपने सिलेंडर भरवा हैं उन सब की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • अभी आपको एक ऑप्शन और दिखाई देगा ekyc registration।
  • आपको अपनी एलपीजी गैस आईडी डालनी है और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद मैं आपको ओटीपी आएगा ओटीपी फिलिप कर लेना है।
Click To Download

अगर आपके LPG gas ID के अंदर पहले से ही E KYC हो गई है तो वहां पर। you have already KYC complete process। लिखा हुआ आएगा अन्यथा आपकी ई केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी।

तो अब दोस्तों अपने LPG gas subsidy KYC के बारे में आपको समझ में आया होगा अगर आपको यहां पर समझ में नहीं आता है आप ऑनलाइन ज्यादा रुचि नहीं रखते हैं तो आप अपने पास के ई मित्र या फिर Gas agency जाकर अपनी ई ekyc कंप्लीट करवा सकते हैं अगर आप एक केवाईसी कंप्लीट नहीं कर करवाते हैं तो आपके अगले सिलेंडर के अंदर आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी।

Leave a Comment