मैं अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च पर कैसे डालूं। Blog ko Google search console main kaise laen।

अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे लाएं।
जब आप एक वेबसाइट बना लेते हैं मतलब कि blog बना लेते हैं तो इसके बाद में आपको उसे Google search console के अंदर सबमिट करना होता है जो आपको नहीं पता है कि Google search console के अंदर अपना ब्लॉग सबमिट कैसे करें। आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे लाएं।

Blog Google सर्च में कब आता है।

जब हम लोग बना लेते हैं तो इसके बाद में हमको Google को यह बताना होता है कि हमने एक ब्लॉग बनाया है इस ब्लॉग को आप Google search के अंदर दिखाएं। तो पहले तो Google को पता नहीं होता है कि आपने blog बनाया है लेकिन जब हम Google search console के अंदर अपने ब्लॉग को सबमिट कर लेते हैं तो इसके बाद में गूगल को पता चल जाता है कि इस नाम का भी एक ब्लॉग है इसे भी हम Google search सर्च के अंदर लोगों को दिखाएं। तो हम आज बात करने वाले हैं कि Google search कंसोल के अंदर अपने blog को कैसे ऐड करें।

तो आज हम बात करने वाले हैं हमारा मेंटॉर्पिक यही है किBlog Ko Google Search me Kaise Laye इसके अलावा हमारा यह टॉपिक भी हैं कि Google Search Console में Add कैसे करें.

आपने अपना ब्लॉग बनाकर रेडी कर लिया है तो अभी हमारा काम है अपने ब्लॉग को Google search console के अंदर सबमिट करना। इसे सही से समझने के लिए आपको यह आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक स्टेप बाय स्टेप पूरा पढ़ना है।

जब भी कोई व्यक्ति blog बनाता है तो उसका मेन मकसद यही होता है कि पैसे कमाना। लेकिन पैसे तो हमारे पास तब आएंगे जब हमारे blog के ऊपर ट्रैफिक आएगा जब कोई ट्रैफिक ही नहीं आता है तो हम अपने पैसे कैसे मिलेंगे तो सबसे जरूरी चीज हैं ट्रैफिक लाना और ट्रैफिक तभी आएगा जब हम अपने ब्लॉग को Google search console के अंदर ऐड करेंगे। और सबसे जरूरी चीज होती है अपने ब्लॉग Google search कंसोल के अंदर ऐड करना।

Google के द्वारा बनाया गया एक टोल है जिसका नाम है Google search console शे टोल्ड खासकर ब्लॉगर के लिए बनाया गया है जिसका इस्तेमाल करके ब्लॉगर अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल के अंदर ऐड करने के बाद उस पर ट्रैफिक ला सकता है Google जब crawling और ‌ indexing करता है और ब्लॉक की क्वालिटी के हिसाब से blog को गूगल सर्च के अंदर दिखाता है अगर हमारे ब्लॉक की क्वालिटी अच्छी रही तो गूगल अपने ब्लॉक को नंबर वन लाइन के अंदर rank करा सकता है

Google Webmaster Tool यह नाम पहले था और इसे बदल कर अभी Google search console कर दिया गया है। तो इन दोनों को आप कभी अलग-अलग ना समझे। अब हमारा मेन मुद्दा है blog ko Google search consol ke andar add kaise karen in Hindi।

ब्लॉक को गूगल सर्च कंसोल के अंदर ऐड कैसे करें।

जो भी आपको नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप आपको अच्छी तरीके से पढ़ना है अगर एक बार मैं आपको अच्छी तरीके से समझ में ना आए तो आप इसे दोबारा समझ ले या फिर आप इसे पढ़ते जाए और अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल के अंदर ऐड कर सकते हैं।

आपका blog किसी पर भी हो वह मायने नहीं रखता है आप चाहे blogger पर हो या फिर wordpress पर दोनों पर ब्लॉग को Google search consol के अंदर ऐड करने का सेम तरीका का है

Click To Download

आपने अपना ब्लॉग blogger पर बनाया है तो जीस Gmail ID पर आपने ब्लॉग बनाया है उसी जी मेल आईडी पर से गूगल सर्च कंसोल के अंदर लॉगिन करना है।

सबसे पहले अपना Google search consol ओपन कर लेना है।

• आप गूगल पर यह भी सर्च कर सकते हैं Google search console जब आप यह सर्च कर लेते हैं। तो आपके सामने एक इंटरफ़ेस आएगा वहां पर आपको start now पर क्लिक करना है
• जब आप start now पर क्लिक कर लेते हैं। इसके बाद में आपको अपना ब्लॉक वेरीफाई करना होता है जो आप अपने ब्लॉग का लिंक लगाकर verify कर सकते हैं।
• जब आपका डोमेन नेम गूगल सर्च कंसोल के अंदर वेरीफाई हो जाते हैं तो इसके बाद में आपका ब्लॉक गूगल सर्च कंसोल के अंदर वेरीफाई हो जाता है।
• अब आपने जहां से डोमेन खरीदा है वहां से आपको DNS कनेक्ट करना होता है जो आप उस वेबसाइट पर जाकर जहां पर हमने डोमेन खरीदा है वहां से आप डीएनए से कनेक्ट कर सकते हैं जैसे: www. https. Http. के बिना ही आपका डोमेन गूगल सर्च कंसोल से ऐड हो जाता है।
• अगर आपका ब्लॉग एक आईडी पर बना हुआ है और उसी आईडी पर आपका गूगल सर्च कंसोल अकाउंट भी बना हुआ है तो गूगल आप के ब्लॉक को ऑटोमेटिक ली वेरीफाई कर लेगा।
• इसके बाद में आपको HTML code पर क्लिक करता है और वहां पर क्लिक करने के बाद में आपको कोड मिलेगा रिकॉर्ड आप कॉपी कर ले।
• इसके बाद में यह कोड आपको ब्लॉक के अंदर पेस्ट कर लेना है।

अब आपका ब्लॉक गूगल सर्च कंसोल के अंदर सबमिट हो जाएगा। तो दोस्तों आपको अच्छी तरीके से समझ में आया होगा और इसी तरह से कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment